कंपनी डीटल ने मंगलवार को दुनिया का सबसे सस्ता टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज 3,999 रुपये है.
इस टीवी का नाम D1 है जो 19 इंच का है. कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला LCD टीवी है. टीवी के लॉन्च के मौके पर डीटल के एमडी योगेश भाटिया ने कहा हम ग्राहकों द्वारा प्रेरित इनोवेशन में यकीन रखते हैं. टीवी की बढ़ती कीमत के कारण किफायती टीवी के बाज़ार में एक बड़ा खालीपन है.
टीवी की ख़ासियत
भारत का सबसे सस्ता टीवी होने का दावा करने वाले D1 LCD TV में 48.3 सेमी या 19 इंच का डिस्प्ले और 1366x768 पिक्सेल का रिजोल्यूशन है. यह ए प्लस ग्रेड के पैनल के साथ आता है जिससे एकदम साफ इमेज क्वालिटी मिलती है और इसका कंट्रास्ट रेशियो 3,00,000:1 होता है.
यहां से कर सकते हैं खरीदारी
आप डीटल ऐप और B2BAdda.com से खरीद सकते हैं. इसमें ग्राहकों के अलावा रिटेलर्स भी खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी का कहाना है कि अगले साल के शुरुआत में लोग इसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों से भी खरीद सकेंगे.
टीवी की ख़ासियत
भारत का सबसे सस्ता टीवी होने का दावा करने वाले D1 LCD TV में 48.3 सेमी या 19 इंच का डिस्प्ले और 1366x768 पिक्सेल का रिजोल्यूशन है. यह ए प्लस ग्रेड के पैनल के साथ आता है जिससे एकदम साफ इमेज क्वालिटी मिलती है और इसका कंट्रास्ट रेशियो 3,00,000:1 होता है.
यहां से कर सकते हैं खरीदारी
आप डीटल ऐप और B2BAdda.com से खरीद सकते हैं. इसमें ग्राहकों के अलावा रिटेलर्स भी खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी का कहाना है कि अगले साल के शुरुआत में लोग इसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों से भी खरीद सकेंगे.

No comments:
Post a Comment