आज होगा दीपवीर का रिसेप्शन,शामिल होंगे दीपवीर के करीबी खास मेहमान - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

आज होगा दीपवीर का रिसेप्शन,शामिल होंगे दीपवीर के करीबी खास मेहमान

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 15 दिनों से सबका ध्यान अपनी तरफ किया हुआ है.अभी शादी खत्म ही हुई थी कि रिसेप्शन की तारीख आ गई.

21 नवंबर को मुंबई वाला रिसेप्शन हुआ तो अब सभी की निगाहें आज यानी कि 28 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन पर हैं.जो लोग ये सोच कर कनफ्यूज हो रहे हैं कि कितने रिसेप्शन होंगे उन्हें ये बता दें कि आज वाले रिसेप्शन के बाद 1 दिसंबर को फाइनल रिसेप्शन होगा. हम आपको आज वाले इवेंट की डिटेल देने वाले हैं.
बेंगलुरु वाले रिसेप्शन में जहां स्पोर्ट्स, बिजनेस और टॉलीवुड की नामी हस्तियां मौजूद थीं. वहीं इस रिसेप्शन में केवल दीपिका और रणवीर के करीबी शामिल होंगे.
28 नवंबर वाली पार्टी मुंबई के फाइव स्टार होटल ग्रांड हयात में होगी. 1 दिसंबर वाला रिसेप्शन भी इसी होटल में होने वाला है. इस रिसेप्शन का इन्विटेशन कार्ड भी काफी सिंपल है. इसके लिए व्हाइट और गोल्डन थीम रखी गई है.1 दिसंबर वाले रिसेप्शन वाला कार्ड रेड कलर का है. मनीषा कोईराला ने इसकी तस्वीर शेयर कर सभी को इससे रूबरू करवाया था.
सेप्शन पार्टी 8 बजे शुरू होगी. देखने वाली बात होगी कि शादी के बाद से लगातार अपने लुक को लेकर चर्चा में रहे रणवीर दीपिका आज किस अवतार में नजर आते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages