सुषमा स्वराज ने कहा विदेशों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा करना प्राथमिक कार्य,अभी तक दो लाख अप्रवासियों को वापस लाया गया - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

सुषमा स्वराज ने कहा विदेशों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा करना प्राथमिक कार्य,अभी तक दो लाख अप्रवासियों को वापस लाया गया

सुषमा स्वराज ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में विदेशों में फंसे करीब दो लाख प्रवासियों को वापस भारत लाया गया. 

स्वराज के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी विदेश नीतियों में राष्ट्र हितों को प्राथमिकता दी है और भारत ने अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे जबकि कुछ देशों के आपस में रिश्ते तनावपूर्ण थे.
स्वराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला शाखा राष्ट्रीय सेविका समिति से संबद्ध श्री शक्ति पीठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि इससे पहले कई विदेश मंत्री रहे हैं लेकिन क्या विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा विदेश मंत्रालय की कभी प्राथमिकता रही, कभी नहीं.
विदेश मंत्री ने कहा जब कोई अपने ही देश में परेशानी में फंसता है तो मदद करने वाले लोग होते हैं और कई अन्य विकल्प होते हैं. विदेश में फंस जाने वाले को बचाने वाला कोई नहीं होता. हम 203666 अप्रवासियों को वापस लेकर आए हैं जो विदेश में मुसीबत में फंसे हुए थे.
स्वराज के मुताबिक असंतुलित संबंध में संतुलन लाना भारत की कूटनीति का हिस्सा है जिसे उसने राष्ट्र हितों को महत्त्व देकर आगे बढ़ाया है.

No comments:

Post a Comment

Pages