बॉलीवुड में अपनी आवाज़ से सबका दिल जीत लेने वाले सुपरहिट गायक मोहम्मद अजीज का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
कोलकाता से स्टेज शो करके लौट रहे थे. अस्सी और नब्बे के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को आवाज देने वाले अजीज, का निकनेम मुन्ना था और उनका असली नाम अज़ीज़-उन-नबी था.
पश्चिम बंगाल में जन्मे अजीज, साल 1982 में मुंबई आए तो उन्हें पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था. अजीज अभी तक अपने 150 साल पुराने घर में रहते थे जो उनके ग्रेट ग्रैंड फादर का है. अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंग्ला भाषा में भी कई हिट गीत गाए हैं. जिसमें उनका गाया सुपरहिट गीत ‘मय से ना मीना से’ दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था.
साल 1985 में आई फिल्म 'मर्द' में अज़ीज़ को म्यूजिक डायरेक्टर अनु मालिक ने पहला ब्रेक दिया जिसमें उन्होंने अमिताभ के लिए 'मर्द तांगेवाला' गाना गाया जोकि सुपरहिट गाना रहा था .
अभिनेता अनिल कपूर, सनी देओल, और श्रीदेवी की साल 1988 में आई फिल्म 'राम अवतार' का गाना 'तेरी बेवफाई का शिकवा करूं तो' सबसे ज्यादा पॉपुलर गाना है. फिल्म के इस गाने को मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाया है.साल 1987 में आई जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा और अमृता सिंह की फिल्म 'खुदगर्ज' का म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया है. फिल्म गोविंदा पर फिल्माया गया सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाना 'मय से मीना से न साकी से' मो. अज़ीज़ और साधना सरगम ने गाया है. हाल ही में इस गाने पर मध्य प्रदेश के डब्बू अंकल ने डांस किया था जोकि सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
कोलकाता से स्टेज शो करके लौट रहे थे. अस्सी और नब्बे के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को आवाज देने वाले अजीज, का निकनेम मुन्ना था और उनका असली नाम अज़ीज़-उन-नबी था.
पश्चिम बंगाल में जन्मे अजीज, साल 1982 में मुंबई आए तो उन्हें पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था. अजीज अभी तक अपने 150 साल पुराने घर में रहते थे जो उनके ग्रेट ग्रैंड फादर का है. अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंग्ला भाषा में भी कई हिट गीत गाए हैं. जिसमें उनका गाया सुपरहिट गीत ‘मय से ना मीना से’ दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था.
साल 1985 में आई फिल्म 'मर्द' में अज़ीज़ को म्यूजिक डायरेक्टर अनु मालिक ने पहला ब्रेक दिया जिसमें उन्होंने अमिताभ के लिए 'मर्द तांगेवाला' गाना गाया जोकि सुपरहिट गाना रहा था .
अभिनेता अनिल कपूर, सनी देओल, और श्रीदेवी की साल 1988 में आई फिल्म 'राम अवतार' का गाना 'तेरी बेवफाई का शिकवा करूं तो' सबसे ज्यादा पॉपुलर गाना है. फिल्म के इस गाने को मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाया है.साल 1987 में आई जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा और अमृता सिंह की फिल्म 'खुदगर्ज' का म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया है. फिल्म गोविंदा पर फिल्माया गया सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाना 'मय से मीना से न साकी से' मो. अज़ीज़ और साधना सरगम ने गाया है. हाल ही में इस गाने पर मध्य प्रदेश के डब्बू अंकल ने डांस किया था जोकि सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.

No comments:
Post a Comment