राजस्थान में कांग्रेस ने एक ही संकल्प कांग्रेस ही विकल्प नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर किये कई बड़े वादे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 29, 2018

राजस्थान में कांग्रेस ने एक ही संकल्प कांग्रेस ही विकल्प नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर किये कई बड़े वादे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. 

एक ही संकल्प कांग्रेस ही विकल्प नाम से घोषणापत्र जारी करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके साथ ही वादा किया गया है कि बुजुर्ग किसानों को पेंशन दी जाएगी. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि जीएसटी की वजह से किसानों पर आर्थिक रूप से भार बढ़ा है. ऐसे में ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र जीएसटी से बाहर रखे जाएंगे, वहीं महिलाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की जन्म से लेकर आखिर तक पढ़ाई मुफ्त होगी. इस दौरान कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत भी सचिन पायलट के साथ मौजूद थे.
सचिन पायलट ने कहा कि मजदूरों और किसानों के पलायन रोकने के लिए बोर्ड बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 3.5 हजार प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया गया है
  1. एग्जाम के लिए युवा राज्य में मुफ्त यात्रा कर पाएंगे.
  2. 30 दिनों के भीतर जवाबदेही बिल लाया जाएगा.
  3. बेरोजगारी राज्य में बड़ा मुद्दा है. हम लोग रोजगार मुहैया करवाएंगे.
  4. युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा, बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages