चिदंबरम ने आंकड़े जारी करने वाले नीति आयोग पर निशाना साध कहा ऐसी बेकार संस्था को बंद कर देना चाहिए - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 29, 2018

चिदंबरम ने आंकड़े जारी करने वाले नीति आयोग पर निशाना साध कहा ऐसी बेकार संस्था को बंद कर देना चाहिए

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जीडीपी के नए आंकड़ों को लेकर नीति आयोग पर निशाना साधा है. सरकार ने जीडीपी के नए आंकड़े जारी किए है

जिसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दस साल के कार्यकाल के दौरान जीडीपी में वृद्धि दर के आंकड़ों को घटा दिया गया. चिदंबरम ने आंकड़े जारी करने वाले नीति आयोग पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस बेकार संस्था को बंद कर दिया जाना चाहिए.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नीति आयोग के आंकड़े को बुरा मजाक बताते हुए कहा नीति आयोग का संशोधित जीडीपी आंकड़ा दरअसल एक जोक है. ऐसा जानबूझ किया गया. ये आंकड़े किसी सम्मानित कदम को ठेस पहुंचाने भर के लिए जारी किए गए हैं.
सरकार ने आंकड़ों को 2004-05 के आधार वर्ष के बजाय 2011-12 के आधार वर्ष के हिसाब से संशोधित किया है. ताकि अर्थव्यवस्था की बेहतर वास्तविक तस्वीर सामने आ सके.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 2010-11 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रही थी. जबकि इसके पहले 10.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था.
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया है.
सरकार ने 2004-05 के बदले जीडीपी का साल बदलकर 2011-2012 किया है. राजीव कुमार ने इस दौरान कहा कि ऐसा कहना गलत होगा की नई सीरीज के कारण ज्यादा जीडीपी ग्रोथ हुई है. 2004-05 और 2011-12 के बेस ईयर बदलने पर कमिटी ने जीडीपी में 3 लाख करोड़ का अंतर बताया था.


No comments:

Post a Comment

Pages