दिसंबर से देश के सबसे बड़ा बैंक SBI अपना पुराना एटीएम कार्ड बंद कर देगा. वहीं, पैन कार्ड से जुड़े दो बड़े नियम बदल जाएंगे.
1:-SBI ग्राहकों को अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा. अगर ऐसा नहीं करते तो एक दिसंबर से आपकी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस बंद हो सकती है.
2:- इसके अलावा SBI 1 दिसंबर से पेंशन लोन और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस लेना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि बैंक ने विशेष फेस्टिवल ऑफर के तहत लोन में प्रोसेसिंग फीस की छूट दी थी.
3:- इसके अलावा पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट भी बैंक ब्रांच में जमा करवाना होगा. ऐसा नहीं करने पर इनकी पेंशन रुक जाएगी.
4:-अगर स्टेट बैंक के वॉलेट एसबीआई बडी में आपका पैसा है तो उसे निकाल लें. 30 नवंबर को एसबीआई बडी एप बंद हो जाएगा.
5:-अगर माता-पिता अलग हो गए हैं तो आवेदन करने वाले को इस तारीख से पिता का नाम देना अनिवार्य नहीं होगा.
6:-1 दिसंबर 2018 से भारत में ड्रोन उड़ाने की मंजूरी मिल जाएगी. नैनो ड्रोन के अलावा सभी ड्रोन को एविएशन रेगुलेटर से यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लेना होगा. ये 1000 रुपए की फीस लेकर जारी किया जाएगा. बड़े ड्रोन को यूनिक एयर ऑपरेटर परमिट भी लेना होगा. इस परमिट को 25 हजार रुपए में 5 साल के लिए लिया जा सकता है. इनको सिर्फ दिन में उड़ाया जा सकेगा.
7:-1 दिसंबर से IIT मद्रास का प्लेसमेंट सीजन शुरू होगा. इसके लिए 300 से ज्यादा कंपनियों ने रजिस्टर किया है. इस दौरान करीब 500 नौकरियों के ऑफर होंगे. इसके लिए 1300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नौकरियों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
1:-SBI ग्राहकों को अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा. अगर ऐसा नहीं करते तो एक दिसंबर से आपकी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस बंद हो सकती है.
2:- इसके अलावा SBI 1 दिसंबर से पेंशन लोन और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस लेना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि बैंक ने विशेष फेस्टिवल ऑफर के तहत लोन में प्रोसेसिंग फीस की छूट दी थी.
3:- इसके अलावा पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट भी बैंक ब्रांच में जमा करवाना होगा. ऐसा नहीं करने पर इनकी पेंशन रुक जाएगी.
4:-अगर स्टेट बैंक के वॉलेट एसबीआई बडी में आपका पैसा है तो उसे निकाल लें. 30 नवंबर को एसबीआई बडी एप बंद हो जाएगा.
5:-अगर माता-पिता अलग हो गए हैं तो आवेदन करने वाले को इस तारीख से पिता का नाम देना अनिवार्य नहीं होगा.
6:-1 दिसंबर 2018 से भारत में ड्रोन उड़ाने की मंजूरी मिल जाएगी. नैनो ड्रोन के अलावा सभी ड्रोन को एविएशन रेगुलेटर से यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लेना होगा. ये 1000 रुपए की फीस लेकर जारी किया जाएगा. बड़े ड्रोन को यूनिक एयर ऑपरेटर परमिट भी लेना होगा. इस परमिट को 25 हजार रुपए में 5 साल के लिए लिया जा सकता है. इनको सिर्फ दिन में उड़ाया जा सकेगा.
7:-1 दिसंबर से IIT मद्रास का प्लेसमेंट सीजन शुरू होगा. इसके लिए 300 से ज्यादा कंपनियों ने रजिस्टर किया है. इस दौरान करीब 500 नौकरियों के ऑफर होंगे. इसके लिए 1300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नौकरियों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

No comments:
Post a Comment