नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार करते हुए पिछले चार दिन में अपने भाषणों में तीन बार अपनी मां का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.
पीएम मोदी के हमलों के बाद मां को चुनावी बयानों में लाने वाले कांग्रेस के राजबब्बर ने एक बार फिर मां का जिक्र किया है. राजबब्बर ने जयपुर में कहा है कि हम तो मोदीजी की मां का नाम भी सम्मान से लेते हैं वो राहुल की मां, दादाी, पिता-नाना सबको गाली देते हैं.
द ग्रेट राजस्थानी पॉलिटिकल ड्रामा शीर्षक के साथ इस मुद्दे पर रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने 25 नवंबर को अलवर, 26 नवंबर को भीलवाड़ा में और 28 नवंबर को नागौर में अपने भाषणों में मां का जिक्र किया हैं. उधर, कांग्रेस के राजबब्बर बुधवार को जयपुर में मां पर बोलने से पहले 22 नवंबर को मोदी की मां पर बयान दे चुके हैं. तब उन्होंने कहा था कि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर आपकी पूजनीय माताजी की उम्र के पास पहुंच रहा है.
अलवर में पीएम मोदी ने कहा, मोदी की जाती कौन सी है, क्या इस आधार पर राज्य वोट देगी. कोई मेरी मां को गाली दे. कोई जाति पूछे. मुझे आश्चर्य नहीं होगा.
नागौर में पीएम ने कहा, मैंने मेरी मां को चूल्हा जलाते देखा है. 400 सिगरेट के बराबर धुआं शरीर में जाता है. नामदार को कभी ये दिखा क्या
Modi शीषर्क से प्रकाशित की है. इस खबर में मोदी के हवाले से लिखा है, यह लड़ाई एक कामदार और नामदार के बीच है. नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के रागदरबारी नक्सलवादियों को क्रांतिकारी कहते हैं.
पीएम मोदी के हमलों के बाद मां को चुनावी बयानों में लाने वाले कांग्रेस के राजबब्बर ने एक बार फिर मां का जिक्र किया है. राजबब्बर ने जयपुर में कहा है कि हम तो मोदीजी की मां का नाम भी सम्मान से लेते हैं वो राहुल की मां, दादाी, पिता-नाना सबको गाली देते हैं.
द ग्रेट राजस्थानी पॉलिटिकल ड्रामा शीर्षक के साथ इस मुद्दे पर रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने 25 नवंबर को अलवर, 26 नवंबर को भीलवाड़ा में और 28 नवंबर को नागौर में अपने भाषणों में मां का जिक्र किया हैं. उधर, कांग्रेस के राजबब्बर बुधवार को जयपुर में मां पर बोलने से पहले 22 नवंबर को मोदी की मां पर बयान दे चुके हैं. तब उन्होंने कहा था कि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर आपकी पूजनीय माताजी की उम्र के पास पहुंच रहा है.
अलवर में पीएम मोदी ने कहा, मोदी की जाती कौन सी है, क्या इस आधार पर राज्य वोट देगी. कोई मेरी मां को गाली दे. कोई जाति पूछे. मुझे आश्चर्य नहीं होगा.
नागौर में पीएम ने कहा, मैंने मेरी मां को चूल्हा जलाते देखा है. 400 सिगरेट के बराबर धुआं शरीर में जाता है. नामदार को कभी ये दिखा क्या
Modi शीषर्क से प्रकाशित की है. इस खबर में मोदी के हवाले से लिखा है, यह लड़ाई एक कामदार और नामदार के बीच है. नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के रागदरबारी नक्सलवादियों को क्रांतिकारी कहते हैं.

No comments:
Post a Comment