मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशना कहा जिनको ये तक नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़,वो क्यों देश को किसानी सीखा रहे है - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशना कहा जिनको ये तक नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़,वो क्यों देश को किसानी सीखा रहे है

राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी जमकर प्रचार कर रहे हैं. 

पीएम मोदी राजस्थान के नागौर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी राजस्थान में वसुंधरा राजे की नैया पार लगाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि चने का पेड़ होता है, जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है. आप ही में से एक मैं भी हूं. जो जिंदगी आपने गुजारी है वही जिंदगी मैं भी गुजार रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हूं.

No comments:

Post a Comment

Pages