आया व्हाट्सप्प का नया फीचर, हुए कई बदलाव - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

आया व्हाट्सप्प का नया फीचर, हुए कई बदलाव

इंस्टैंट मैसेजिंग वॉट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ा है. दरअसल यह वॉयस मैसेज यूज करने का अनुभव बदलने के लिए है.

वॉट्सऐप में वॉयस मैसेज का फीचर है जिसके तहत आप अपनी वॉयस रिकॉर्ड करके सेंड कर सकते हैं.
वॉयस मैसेज को एक-एक करके सुनते हैं, लेकिन नए फीचर आने के बाद ऐसा नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर किसी ने आपको पांच वॉयस मैसेज भेजे हैं तो एक वॉयस मैसेज सुनने के बाद आपको दूसरे वॉयस मैसेज पर क्लिक करना होता है तब ही उसे सुन पाते हैं.
WABetainfo की रिपोर्ट के बाद गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम नया अपडेट सबमिट किया गया है. इसके तहत एक वॉयस मैसेज प्ले करने के बाद दूसरा खुद से प्ले होगा. यानी अगर चार वॉयस मैसेज हैं तो एक को प्ले करने पर लगातार खुद से ही आप चारों वॉयस मैसेज सुन पाएंगे. हर बार आपको वॉयस मैसेज पर क्लिक करके प्ले करने की जरूरत नहीं होगी.
एक वॉयस मैसेज प्ले होने के बाद दूसरे में स्विच होने से पहले आपको टोन सुनाई देगी जिससे आप समझ पाएंगे की पहला वॉयस मैसेज खत्म हो चुका है और अब अगला वॉयस मैसेज सुनेंगे. दूसरा टोन तब सुनाई देगा जब आगे कोई दूसरा वॉयस मैसेज नहीं होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages