बिहार के छपरा में ट्रेन में 50 से ज्यादा मानव खोपड़ी और कंकाल मिले - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

बिहार के छपरा में ट्रेन में 50 से ज्यादा मानव खोपड़ी और कंकाल मिले

इस समय देश में तहलका मचाने वाली एक खबर बिहार के छपरा से सामने आ रही है| यहां पर पुलिस ने रेल से करीब 50 की तादाद में इंसानी खोपड़ी बरामद की है|
 

एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है|पुलिस उपाधीक्षक तनवीर अहमद ने मंगलवार को बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के निवासी संजय प्रसाद (29) से नरकंकाल बरामद किए गए, जिसे जीआरपी की टीम ने छपरा जंक्शन से गिरफ्तार किया| अहमद ने बताया कि प्रसाद से 16 मानव खोपड़ी और 34 कंकाल बरामद किए गए|
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रसाद ने बताया कि उसने उत्तरप्रदेश के बलिया से इन कंकालों को खरीदा था और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी होते हुए भूटान जा रहा था| उसे जेल भेज दिया गया है और उसके सहयोगियों की तलाश के लिए जांच जारी है|
कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के पूरबस्थली शहर में पुलिस ने एक घर से 18 नरकंकाल जब्त किए थे। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। कालना के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नितिन सिंघानिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने पूरबस्थली में नंदा कॉलोनी के एक घर पर छापा मारा और 18 कंकाल जब्त किए। उन्होंने बताया कि कंकाल आपूर्ति का अवैध कारोबार चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि तापस पाल और मनोज विश्वास मानव कंकाल का अवैध कारोबार करते थे|

No comments:

Post a Comment

Pages