टेस्ट सीरीज में शामिल न होने पर शिखर धवन ने किया अपना दर्द बयां - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

टेस्ट सीरीज में शामिल न होने पर शिखर धवन ने किया अपना दर्द बयां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. और इस कारण धवन दुखी हैं.
संपन्न टी-20 सीरीज में ' प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए धवन ने 'क्रिकइंफो' को दिए बयान में सलामी बल्लेबाज धवन ने कहा कि टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से उन्हें निराशा हुई थी, लेकिन अब वह आगे की सोच रहे हैं.
धवन ने कहा हां, मैं थोड़ा दुखी था, लेकिन मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं. मैं सकारात्मक हूं. मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं. मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा और स्वयं को और अधिक फिट बनाने की कोशिश करूंगा. मैं खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं, तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं.’
धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास यहां सीरीज जीतने का काफी अच्छा मौका है. हमें खेल के तीनों विभागों में अच्छा पूर्ण क्रिकेट खेलना होगा फिर यह चाहे बल्लेबाजी, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण और कैचिंग भी. हमें प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और फिर हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका होगा.’
विश्व कप में अब भी छह महीने का समय बचा है, लेकिन 115 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी की नजरें इस दौरान की प्रक्रिया पर टिकी हैं. आत्मविश्वास से भरे धवन ने कहा, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. मेरा प्रक्रिया पर बड़ा विश्वास है और जब मैं इसे सही रखता हूं, तो बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती हैं. बेशक हम विश्व कप लेकर स्वदेश जाना चाहते हैं.’
धवन का इंग्लैंड में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और यही कारण है कि वह वहां अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड में दोनों चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने अनुभव के साथ मुझे विश्व कप में काफी रन बनाने और अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद है, जिससे कि हम फिर विश्व कप को स्वदेश ला सकें’
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमारऑस्ट्रेलिया सीरीज: टेस्ट शेड्यूलपहला टेस्ट: 6-10 दिसंबर 2018, 5:30 AM
एडिलेड
दूसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर 2018, 7:50 AM
पर्थ
तीसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर 2018, 5:00 AM
मेलबर्न
चौथा टेस्ट: 3-7 जनवरी 2019, 5:00 AM
सिडनी

No comments:

Post a Comment

Pages