जशपुर में स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

जशपुर में स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ भूपेश बघेल ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के कारण स्ट्रांग रूम की पहरेदारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. 

जशपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी में लगे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई.
विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशियो नें ईवीएम हैक होने की आशंका व्यक्त करते हुए यह कदम उठाया है.
जशपुर में एक कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज शनिवार की रात स्ट्रांग रूम के बाहर बैठा रहा. रविवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे जशपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब उसकी हालत स्थिर नहीं हुई तो शाम को उसे अम्बिकापुर के होलीक्रॉस अस्पताल रेफर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

No comments:

Post a Comment

Pages