26/11 मुंबई हमला के 10 साल बाद किया अमेरिका ने ऐलान,आरोपी पकड़वाने वाले को 50 लाख डॉलर का इनाम - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

26/11 मुंबई हमला के 10 साल बाद किया अमेरिका ने ऐलान,आरोपी पकड़वाने वाले को 50 लाख डॉलर का इनाम

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की 10वीं बरसी है. इस हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने कई जगहों पर हमले कर 166 लोगों की हत्या कर दी थी.
मरने वालों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. हमले के 10 साल बाद अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान आया है.
मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर मृतकों को हर साल याद किया जाता है. इस बार भी इस मौके पर मैराथन समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज मुंबई हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे.
26/11 हमले से आंतकियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर इनाम का ऐलान किया है. पोम्पियो ने कहा, '26/11 हमले की साजिश से जुड़े हाफिज सईद, जकीउर्रहमान लखवी को पकड़वाने पर 50 लाख डॉलर (35 करोड़ रुपये) का इनाम दिया जाएगा.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा हमले के दोषियों का अब तक न पकड़ा जाना अपनों को खोने वालों का अपमान है. इस हमले के दोषियों को सजा दिलवाए.
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को ये हमला करीब 60 घंटा चला था. सरकारी आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 166 बताई गई, लेकिन माना जाता है कि वास्तविक संख्या इससे कई ज्यादा थी. इस आतंकी हमले में 300 से अधिक लोग जख्मी भी हुए थे. मरने वालों में 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे.

No comments:

Post a Comment

Pages