बिग बॉस 12 के घर में दीपक ठाकुर इस हफ्ते काफी लाइमलाइट में रहे. उन्होंने न सिर्फ अपने परफॉर्मेंस के बल पर कप्तानी हासिल की, बल्कि अन्य सदस्यों से गहमागहमी करते हुए भी नजर आए.
कप्तानी के ब्रेकिंग न्यूज टास्क में सुरभी राणा से हारने के बाद दीपक ठाकुर काफी तिलमिला उठे. दीपक ठाकुर अपनी हार का इल्जाम दीपिका कक्कड़ पर लगाया है. दीपक ठाकुर का कहना है कि दीपिका ने सुरभी राणा को काम में पार्सियलिटी करने की इजाजत दी है. हालांकि यह अभी तक कंफर्म नहीं हुआ कि दीपक ऐसा सच बोल रहे हैं या फिर वह दीपिका पर झूठा आरोप लगा रहे है.
बिग बॉस के इस सीजन में दीपक ठाकुर ही एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनका झगड़ा सभी सदस्यों से हो चुका है. फिलहाल उनकी लड़ाई घर में मौजूद बिग बॉस मराठी की विनर मेघा धाडे के साथ सबसे ज्यादा देखी गई. गुरुवार को आने वाले एपिसोड में देखा गया कि एक टास्क के दौरान दीपक ठाकुर ने मजाक-मजाक में मेघा धाडे से कुछ ऐसा सवाल पूछा, जिसके बाद वह आग-बबूला हो गईं. उन्होंने गुस्से में आकर दीपक की ओर अपनी जूती उतारकर मारी और फिर इसके बाद उनपर थूका.
ऐसा होने के बाद दीपक ठाकुर काफी गुस्सा हुई और र बिग बॉस से इन हरकतों की शिकायत भी करने लगे. दीपक उनकी हरकतों की वजह से काफी खफा हो गए और हाथ में लिए माइक को जमीन पर पटक दिया. फिलहाल आज के एपिसोड में मेघा धाडे को दीपिका कक्कड़ यह सुझाव देती हुईं नजर आएंगी कि उन्हें दीपक ठाकुर से बात करनी चाहिए.
कप्तानी के ब्रेकिंग न्यूज टास्क में सुरभी राणा से हारने के बाद दीपक ठाकुर काफी तिलमिला उठे. दीपक ठाकुर अपनी हार का इल्जाम दीपिका कक्कड़ पर लगाया है. दीपक ठाकुर का कहना है कि दीपिका ने सुरभी राणा को काम में पार्सियलिटी करने की इजाजत दी है. हालांकि यह अभी तक कंफर्म नहीं हुआ कि दीपक ऐसा सच बोल रहे हैं या फिर वह दीपिका पर झूठा आरोप लगा रहे है.
बिग बॉस के इस सीजन में दीपक ठाकुर ही एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनका झगड़ा सभी सदस्यों से हो चुका है. फिलहाल उनकी लड़ाई घर में मौजूद बिग बॉस मराठी की विनर मेघा धाडे के साथ सबसे ज्यादा देखी गई. गुरुवार को आने वाले एपिसोड में देखा गया कि एक टास्क के दौरान दीपक ठाकुर ने मजाक-मजाक में मेघा धाडे से कुछ ऐसा सवाल पूछा, जिसके बाद वह आग-बबूला हो गईं. उन्होंने गुस्से में आकर दीपक की ओर अपनी जूती उतारकर मारी और फिर इसके बाद उनपर थूका.
ऐसा होने के बाद दीपक ठाकुर काफी गुस्सा हुई और र बिग बॉस से इन हरकतों की शिकायत भी करने लगे. दीपक उनकी हरकतों की वजह से काफी खफा हो गए और हाथ में लिए माइक को जमीन पर पटक दिया. फिलहाल आज के एपिसोड में मेघा धाडे को दीपिका कक्कड़ यह सुझाव देती हुईं नजर आएंगी कि उन्हें दीपक ठाकुर से बात करनी चाहिए.

No comments:
Post a Comment