दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों के अंदर पुलिस का कोई डर नजर नहीं आ रहा है.
आए दिन यहां हत्या, किडनैपिंग, चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है. दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके में झाड़ियों में मिले एक युवक के शव ने इलाके दहशत का माहौल बना दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि युवक के शव से आंख और कान गायब हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे मे ले लिया है.
दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में शुक्रवार झाड़ियों से 24 साल के एक युवक का शव बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि पशुओं ने शव के आंख और कान नोच डाले. पुलिस को इस शव के बारे में शाम साढे चार बजे के करीब सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके भाई ने की. उसकी पहचान संगम विहार इलाके के रहने वाले पुनीत के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि उसके सिर पर खरोंच के निशान और गर्दन पर दाग है.
दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में शुक्रवार झाड़ियों से 24 साल के एक युवक का शव बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि पशुओं ने शव के आंख और कान नोच डाले. पुलिस को इस शव के बारे में शाम साढे चार बजे के करीब सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके भाई ने की. उसकी पहचान संगम विहार इलाके के रहने वाले पुनीत के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि उसके सिर पर खरोंच के निशान और गर्दन पर दाग है.

No comments:
Post a Comment