छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में पुलिस दल से मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेरऔर दो पुलिस जवान शहीद - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में पुलिस दल से मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेरऔर दो पुलिस जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया. वहीं इस घटना में दो पुलिस जवान भी शहीद हो गये हैं.

राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना सीमा के करीब पुलिस दल ने नक्सल विरोधी अभियान ‘प्रहार चार' के दौरान आठ नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए.
अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के करीब नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद रविवार शाम को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. इस अभियान को ‘प्रहार चार' का नाम दिया गया है. नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. अवस्थी ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages