जानिए ये पैसेंज क्यों दे रहा था जेट एयरवेज की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी,पुलिस ने किया गिरफ्तार - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

जानिए ये पैसेंज क्यों दे रहा था जेट एयरवेज की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. यात्री को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह प्लेन में फोन पर बात कर रहा था और प्लेन को उड़ाने की धमकी दे रहा था. 

इस धमकी को कई यात्री और क्रू ने सुना. जेट एयरवेज फ्लाइट 9 डब्लू 472 मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था. सुबह करीब 8:15 पर वो टेक ऑफ लेने के लिए रन-वे पर था. तभी एक यात्री ने देखा कि वो आतंकवादी नष्ट करो लिखकर फोटो पोस्ट कर रहा है. वो फोन पर बार-बार टेररिस्ट बोल रहा था. जिसके बाद यात्री ने अलार्म बजाकर फ्लाइट अटैंडेंट को बुलाता है और सूचना देता है. जिसके बाद कॉकपिट में पायलेट को सूचना दी जाती है कि फ्लाइट को खतरा है. जिसके बाद फ्लाइट को रोक दिया जाता है. पायलेट एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना देता है.पैसेंजर का नाम योगवेदांत पोद्दार है. अधिकारियों की एक टीम विमान पहुंची और गिरफ्तार कर पुलिस को पूछताछ के लिए सौंप दिया गया. पोद्दार कोलकाता के सॉल्ट लेक में रहता है जो एयपोर्ट के पास ही है. पुलिस ने बताया कि वो मुंबई में जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहा था. घटना के बाद शख्स के पिता को पुलिस स्टेशन बुलाया गया. उसके पिता ने कहा कि वो अपने दोस्तों के साथ मजाक कर रहा था.

No comments:

Post a Comment

Pages