बच्चों के कंधों से जल्द ही बस्ते का बोझ कम होने वाला है. केंद्र सरकार ने स्कूल बैग का भार कम करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
मानव संसाधन मंत्रालय ने कहा कि स्कूल बच्चों के बैग के वजन को कम करने के लिए भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार नियम बनाएं. सरकार द्वारा बनाए गए नियमों में पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों के बस्ते का बोझ सीमित किया गया है. हर क्लास और बच्चों की उम्र के हिसाब से बस्ते का वजन भी निर्धारित किया गया है. इसके साथ-साथ छोटी क्लास में होमवर्क को भी बंद किया जाएगा.
आइये जानते हैं किस क्लास के बच्चे को कितने वजन उठाना पड़ेगा:-
पहली और दूसरी के बच्चों के लिए बस्ते का वजन 1.5 किग्रा
तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए 2 से 3 किग्रा
छठी और 7वीं के बच्चों के लिए 4 किग्रा
आठवीं और नौवीं के बच्चों के लिए 4.5 किग्रा
10वीं के बच्चों के लिए 5 किग्रा
पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाए. पहली से दूसरी क्लास तक भाषा, गणित विषय से संबंधित केवल दो ही किताबें अनिवार्य की जाएंगी. तीसरी से पांचवीं क्लास तक भाषा, ईवीएस, गणित के अलावा कोई और विषय लाने को नहीं कहा जाएगा.
पहली और दूसरी के बच्चों के लिए बस्ते का वजन 1.5 किग्रा
तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए 2 से 3 किग्रा
छठी और 7वीं के बच्चों के लिए 4 किग्रा
आठवीं और नौवीं के बच्चों के लिए 4.5 किग्रा
10वीं के बच्चों के लिए 5 किग्रा
पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाए. पहली से दूसरी क्लास तक भाषा, गणित विषय से संबंधित केवल दो ही किताबें अनिवार्य की जाएंगी. तीसरी से पांचवीं क्लास तक भाषा, ईवीएस, गणित के अलावा कोई और विषय लाने को नहीं कहा जाएगा.

No comments:
Post a Comment