इनफिनिक्स ने X-Pen के साथ Note 5 Stylus को भारत में लॉन्च किया - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

इनफिनिक्स ने X-Pen के साथ Note 5 Stylus को भारत में लॉन्च किया

इनफिनिक्स ने भारत में Note 5 Stylus लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में स्टाइलस बटन दिया गया है

Samsung Galaxy Note सीरीज की तरह ही इसका स्टाइलस है, लेकिन काम कैसा करता है ये साफ नहीं है.क्या हैं खास
कंपनी ने Note 5 Stylus को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.
स्मार्टफोन में 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें 2.5D ग्लास है और इसकी बॉडी फुल मेटल की बनी है. यह स्मार्टफोन Android Oreo 8.1 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें AI पोर्ट्रेट फीचर, एचडीआर, ब्यूटी, प्रोफेशनल, नाइट और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस स्मार्टफोन की खासियत में इसमें दिया गया स्टाइलस X-Pen.इस स्टाइलस में एक बटन दिया गया है. इस बटन को डबल क्लिक करके स्मार्टफोन में मेन्यू ओपन कर सकते हैं. यह एक्स पेन चार्ज भी होता है और 20 सेकंड चार्ज करके इसे 90 मिनट तक चला सकते हैं.
सेल्फी के लिए भी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बोके मोड भी है और दूसरे ब्यूटिफिकेशन के भी फीचर्स दिए गए हैं.
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे फास्ट चार्ज का जा सकता है और 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है.

No comments:

Post a Comment

Pages