WhatsApp पर दो से ज़्यादा लोगों को मैसेज Forward करने पर एक स्टेप और फॉलो करना होगा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 10, 2018

WhatsApp पर दो से ज़्यादा लोगों को मैसेज Forward करने पर एक स्टेप और फॉलो करना होगा

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर पेश कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए Stickers रोल आउट किये हैं. अब रिपोर्ट आ रही है कि मैसेजिंग ऐप नए फीचर ‘Forward Preview’ की टेस्टिंग कर रहा है. 


Forward Preview फीचर के ज़रिए यूजर्स किसी मेसेज को भेजने से पहले उसके प्रिव्यू फॉरवर्ड को देख पाएंगे. इसका मतलब है कि यूज़र्स को किसी टेक्स्ट, फोटो, Gif,विडियो या कोई दूसरा कंटेंट भेजने के लिए एक और स्टेप फॉलो करना होगा. ऐसा करने से यूज़र्स किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसे न भेजने या फिर लिस्ट में और लोगों को जोड़ने जैसी बातों के बारे में सोच पाएंगे.कैसे काम करेगा ये Forward PreviewWABetaInfo के मुताबिक इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.325 में देखा गया है. टिप्स्टर ने बताया कि वॉट्सऐप एक फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिससे किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले आपको एक पॉप-अप मिलेगा.इससे यूज़र्स को कंफर्म या कैंसल करने का ऑप्शन चुन सकें. यह प्रिव्यू तब दिखेगा जब आप किसी मेसेज या मीडिया फाइल को दो या उससे ज्यादा कॉन्टेक्ट को भेजेंगे.इसके अलावा कंपनी कई और फीचर्स को बीटा वर्जन को टेस्ट कर रही है, जिसमें प्राइवेट रिप्लाई, वेकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स, इनलाइन इमेज और साइलेंट मोड शामिल हैं. प्राइवेट रिप्लाई फीचर के ज़रिए यूज़र्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे. इससे ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूज़र के जानकारी के ग्रुप में एक यूज़र को रिप्लाई कर सकते हैं.वेकेशन मोड फीचर का मकसद है कि अगर आप वॉट्सऐप से कुछ समय के लिए दूर होना चाहते हैं तो आप कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते हैं और जब आप वापस वॉट्सऐप को चलाएंगे तो आप उस चैट में एक नया मैसेज रिसीव करने के बावजूद अपने आर्काइव पर वापस आ सकेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages