Google यूरोपियन यूनियन में अपनी Google News सर्विस बंद को कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों में न्यूज स्टोरीज के इस्तेमाल के लिए प्रस्तावित Link Tax वजूद में आया तो Google अपनी Google News सर्विस बंद कर सकता है.
12 सितंबर को यूरोपियन पार्लियामेंट की तरफ से अपनाए गए नए कॉपीराइट दिशा-निर्देशों के मुताबिक, गूगल को आर्टिस्ट और जर्नलिस्टों को उनके काम के लिए भुगतान करना पड़ सकता है. इन नियमों में बदलाव के लिए प्रत्येक सदस्य देशों को स्थानीय कानून ड्राफ्ट करने होंगे. गूगल में न्यूज के वाइस प्रेसिडेंट रिचर्ड गिन्गरास ने गार्डियन को बताया कि Google मौजूदा प्रस्तावों को लेकर काफी चिंतित है. मौजूदा प्रस्ताव मुश्किल दौर से गुजर रहे न्यूज पब्लिशर्स को राहत पहुंचाने के लिए तैयार किए गए हैं. इसके तहत, अगर न्यूज पब्लिशर्स के न्यूज आर्टिकल्स सर्च रिजल्ट में आते हैं तो उनको पैसे दिए जाएंगे.
Google News का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या यूरोपियन यूनियन कानून की शब्दावली में बदलाव करने का इच्छुक है. उन्होंने कहा, 'प्रपोजल की फाइनल लैंग्वेज देखने तक हम कोई फैसला नहीं ले सकते हैं.' 2014 में स्पेन ने एक कानून पास किया था, जिसमें न्यूज लिंक के लिए एग्रीगेशन साइट्स को भुगतान करना था. उसके बाद, Google ने स्पैनिश कंज्यूमर्स के लिए अपनी सर्विसेज बंद करने का फैसला किया.
Google News कंपनी के लिए सीधे तौर पर प्रॉफिट-मेकिंग बिजनेस नहीं है. जबकि यह यूजर्स को कंपनी की वेबसाइट्स पर ज्यादा वक्त बिताने के लिए प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि Google अपनी Google News सर्विस में कोई विज्ञापन भी नहीं लगाता है.

No comments:
Post a Comment