दिल्ली के इलाके में सोमवार रात करीब 8 बजे की है जब 25 वर्षीय बादल खानपुर इलाके के अपने घर से बारात लेकर मदनगीर इलाके में जा रहा था. विवाह स्थल से करीब 500 मीटर पहले बादल की बारात चढ़ रही थी और वो बग्गी पर
बैठा था कि तभी इस धूम धड़ाके के बीच दो बदमाश बाइक पर आए और बग्गी पर चढ़कर बादल मदनगीर को गोली मारकर फरार हो गए.
गोली बादल के कंधे पर लगी लेकिन ढोल नगाड़े की आवाज के बीच किसी को पता नहीं चला कि गोली भी चली है. बादल बग्गी से उतरा और उसने बताया कि उसे गोली मारी गई है जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने बादल को पास के ही बत्रा अस्पताल में भर्ती करवाया. गोली बदल के कंधे में लगी थी, लिहाजा गोली निकालने में करीब 3 घंटे का समय लगा
बादल के परिवारवालों को भी नहीं मालूम कि गोली किसने और क्यों मारी ?
इलाज के बाद बादल अस्पताल से निकलकर वापस शादी के पंडाल में पहुंच गया और शादी की. बादल को गोली लगने के बाद सबके जहन में एक ही सवाल था कि बादल को कोई गोली क्यों मारेगा.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है |
बैठा था कि तभी इस धूम धड़ाके के बीच दो बदमाश बाइक पर आए और बग्गी पर चढ़कर बादल मदनगीर को गोली मारकर फरार हो गए.
गोली बादल के कंधे पर लगी लेकिन ढोल नगाड़े की आवाज के बीच किसी को पता नहीं चला कि गोली भी चली है. बादल बग्गी से उतरा और उसने बताया कि उसे गोली मारी गई है जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने बादल को पास के ही बत्रा अस्पताल में भर्ती करवाया. गोली बदल के कंधे में लगी थी, लिहाजा गोली निकालने में करीब 3 घंटे का समय लगा
बादल के परिवारवालों को भी नहीं मालूम कि गोली किसने और क्यों मारी ?
इलाज के बाद बादल अस्पताल से निकलकर वापस शादी के पंडाल में पहुंच गया और शादी की. बादल को गोली लगने के बाद सबके जहन में एक ही सवाल था कि बादल को कोई गोली क्यों मारेगा.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है |
No comments:
Post a Comment