भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है ह्यूंदैई की नई सबकॉम्पैक्ट SUV - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 27, 2018

भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है ह्यूंदैई की नई सबकॉम्पैक्ट SUV

भारत में ह्यूंदैई की बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV देखी गई है जिसका कोडनेम QXI है. अनुमान है कि कंपनी देश में इस SUV को जल्द लॉन्च करेगी.

टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी इस कार की फोटो ऑटोमोबाइल के शौकीन ने तमिलनाडु के सेलम के पास क्लिक की है. ह्यूंदैई की ये सब-4 मीटर SUV केरलिनो कॉन्सेप्ट पर अधारित है जिसे 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. कार का टेस्ट म्यूल प्रोडक्शन के पास का दिखाई देता है, ऐसे में कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. जहां कार पूरी तरह केमोफ्लैज स्टीकर्स से ढंकी हुई थी.
ह्यूंदैई की अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV का टेस्ट मॉडल पहले भी भारत में स्पॉट किया जा चुका है और इसे इसी साल अगस्त में पहली बार देखा गया था. स्टीकर्स के बाद भी इस कार में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्शन रेडी पार्ट्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस टेस्ट म्यूल से कार की नई कास्केडिंग ग्रिल, हैडलैंप्स जो साधारण से थोड़ा नीचे लगाए गए हैं, ये अगली ग्रिल के दोनों तरफ लगे हैं. ह्यूंदैई की नई सांता फे और कोना की तरह ह्यूंदैई QXI में भी नए Split डिज़ाइन के हैडलैंप्स दिए हैं और इन प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ पतले आकार के एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं.
ह्यूंदैई ने नई QXI में बड़े आकार की सिल्वर रूफ रेल्स दी हैं, इसके साथ ही SUV में नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई प्लास्टिक क्लैडिंग दी है, कार का पिछला हिस्सा भी काफी आकर्षक बनाया गया है. कंपनी की अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV संभवतः ग्रैंड i10 के फैले हुए प्लैटफॉर्म पर अधारित होगी और SUV में लगाए गए पुर्जे i20 और क्रेटा से लिए जाएंगे. ऐसे में कार के साथ 1.4-लीटर का CRDI डीजल इंजन और 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages