लिंक्डइन ने भी किया 18 मिलियन यूजर्स के प्राइवेट डेटा का गलत इस्तेमाल,जाने क्या है मामला - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 27, 2018

लिंक्डइन ने भी किया 18 मिलियन यूजर्स के प्राइवेट डेटा का गलत इस्तेमाल,जाने क्या है मामला

फेसबुक और गूगल के बाद माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली कंपनी लिंक्डइन भी लोगों के डेटा का गलत इस्तेमाल कर रही है

आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमिश्नर ने खुलासा किया है कि लिंक्डइन बिना किसी ऑथेराइजेशन के गैर-पारदर्शी तरीके से 18 मिलियन (1.8 करोड़) लोगों के ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर रहा था. इस मामले ने यूजर्स के डेटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठा दिए हैं.
आइए जानते हैं पूरा मामला
यूरोपीय यूनियन के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन्स के आदेश पर डेटा प्रोटेक्शन कमिश्नर द्वारा जांच के दौरान यह मामला सामने आया. 2017 में एक यूजर द्वारा फाइल की गई कंप्लेंट के अनुसार डीपीसी ने 2018 के शुरुआती 6 महीने तक लिंक्डइन के डेटा प्रेक्टिस की जांच की और इस बारे में पता किया. शिकायत में लिंक्डइन के उन तरीकों के बारे में सवाल उठाए गए थे जो उनके नेटवर्क का हिस्सा नहीं थे.
विज्ञापन के लिए किया गया टार्गेट
लिंक्डइन ने अमेरिका में लगभग 18 मिलियन लोगों का ईमेल एड्रेस प्राप्त किया था जो उनके नेटवर्क का हिस्सा नहीं थे, और वे फेसबुक पर टार्गेटेड एेड्स को पाने के लिए इसका कोडेड फॉर्म में इस्तेमाल किया जा रहा था जो की ऑथराइज्ड नहीं था.
मामले के सामने आते ही कंपनी ने इस तरीके का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी सोशल मीडिया कंपनी ने यूजर्स के डेटा को गलत इस्तेमाल किया है.

No comments:

Post a Comment

Pages