राजस्थान के झुंझनू में 95 साल बुजुर्ग अंतिम संस्कार से ठीक पहले हुआ जिंदा - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 11, 2018

राजस्थान के झुंझनू में 95 साल बुजुर्ग अंतिम संस्कार से ठीक पहले हुआ जिंदा

राजस्थान के झुंझनू में 95 साल बुजुर्ग अंतिम संस्कार से ठीक पहले जिंदा हुआराजस्थान के झुंझनू में 95 साल का बुद्ध राम गुज्जर गहरी नींद में थे। 


घरवालों ने जगाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं जगे तो फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग रोने लगे। माहौल गम में डूब गया। सगे-संबंधी घर पहुंचने लगे। अंतिम यात्रा की तैयारी की जाने लगे। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए।
भक्तावालां की धानी निवासी बुद्ध राम गुज्जर शनिवार दोपहर बेहोश हो गए थे। परिवार ने एक डॉक्टर को बुलाया जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए पंडित को भी बुला लिया। अंतिम संस्कार के लिए सारी तैयारी हो चुकी थी। घरवालों ने अपने सिर तक मुंडवा लिए। रिवाज के मुताबिक अंतिम यात्रा से पहले नहलाए जाने पर जब बुद्ध राम के ऊपर ठंडा पानी डाला गया तो वह कांप उठे।
उनकी सांसे तेज-तेज चलने लगी। हर कोई हैरान हो गया। कुछ देर बाद वह उठकर बैठ गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ था तो उन्होंने बताया कि उनके सीने में तेज दर्द हो रहा था, जिसकी वजह से वो सो गए। उनकी नींद को घरवालों ने मौत समझ लिया, लेकिन उनके जिंदा होने से घर में खुशी का माहौल है। परिवारवालों ने उत्साह से दिवाली मनाई।

No comments:

Post a Comment

Pages