उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले और बागेश्वर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 11, 2018

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले और बागेश्वर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले और बागेश्वर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता पांच मेग्नीट्यूड मापी गर्इ है। 


भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा बताया जा रहा है। झटके महसूस होने के बाद से ही लोगों में दहशत है।पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पिथौरागढ़, डीडीहाट, मुनस्यारी और धारचूला में भूकंप के झटके महसूस हुए। जबकि, बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में भी हल्के झटके महसूस हुए।वहीं, बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ के धारचूला में करीब आठ मिनट बाद दूसरा झटका महसूस हुआ। हालांकि, जिले में भूकंप से कहीं भी किसी तरह के नुकसान की कोर्इ खबर नहीं है।उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील माना जाता रहा है। यहां उत्तरकाशी और चमोली में बड़े भूकंप भी आ चुके हैं, जिनमें कर्इ लोगों की जान गर्इ थी। पिथौरागढ़ जिले में कर्इ बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं और एकबार फिर से भूकंप के झटकों ने लोगों के मन में दहशत भर दी है। हाल ही में उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

No comments:

Post a Comment

Pages