केबीसी 10 में11 साल के तुषित ने जीते 6.40 लाख रूपए, जानिए क्यों नहीं मिलेगी तुषित को जीती हुए राशि - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 14, 2018

केबीसी 10 में11 साल के तुषित ने जीते 6.40 लाख रूपए, जानिए क्यों नहीं मिलेगी तुषित को जीती हुए राशि

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 में बाल दिवस के मौके पर बच्चों को शो पर बुलाया गया। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले तुषित निकोसे जीते और हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। 11 साल के तुषित 6ठीं क्लास में पढ़ते हैं।

तुषित को ऑलराउंडर कहकर बुलाते हैं। अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उन्हें लोग ऑलराउंडर क्यों कहते हैं तो तुषित बताते हैं कि वो पढ़ाई में भी अच्छे हैं और खेल में भी इसलिए सभी उन्हें ऑलराउंडर कहते हैं। तुषित वैज्ञानिक बनना चाहते हैं।खेल के पहले ही सवाल में तुषित अटक गए। अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल उनसे पूछा कि 'इनमें से किसका स्वाद खट्टा मीठा होता है।' जिसके ऑप्शन थे- गुड़, करेला, इमली, सौंफ। तुषित ने ऑडियंस पोल की मदद ली, जिसका सही जवाब था- इमली।12वां प्रश्न अमिताभ बच्चन ने पूछा- 'तेईस स्वर्ण, तीन रजत पदक और दो कांस्य पदक के साथ कौन से खिलाड़ी ने ओलंपिक खेलों में अब तक सबसे ज्यादा पदक जीते हैं।' जवाब के ऑप्शन थे- लेरिस लैटिनिना, माइकल फेल्प्स, पावो नूरमी, निकोलाई एंडियनोव। इस सवाल का जवाब तुषित नहीं दे पाए और उन्होंने क्विट कर लिया। उनकी चारों लाइफलाइन भी खत्म हो गई थी।अमिताभ बच्चन ने बताया कि नियमों के मुताबिक तुषित के बालिग होने के बाद यानी 18 साल के होने पर ही ये रुपये उन्हें मिलेंगे, अभी नहीं। बहरहाल वो 6.40 लाख जीतने में कामयाब रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages