जान्हवी कपूर के बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश,जानिए कितनी है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

जान्हवी कपूर के बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश,जानिए कितनी है कीमत

जाह्नवी कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भले ही सिर्फ वन फिल्म ओल्ड हों लेकिन अपने कपड़ों से लेकर फैशन सेंस, स्टाइल और ऐटिट्यूड की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। 

सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि शूज और डिजाइनर बैग्स के मामले में भी जाह्नवी कपूर कई सीनियर ऐक्ट्रेसेज से कहीं आगे हैं|
3 लाख का Dior सैडल बैग
पिछले दिनों जाह्नवी कपूर नजर आईं पिंक, ब्लैक और वाइट चेक वाली स्कर्ट, ब्लेजर और वाइट कलर के क्रॉप टॉप में जिसे उन्होंने बेबी पिंक कलर की पॉइन्टेड हील्स के साथ पहन रखा था| लेकिन जाह्नवी के कपड़ों से ज्यादा हमारा ध्यान खींचा उनके इस छुटकू बैग ने| जिसकी कीमत 4 हजार 275 डॉलर यानी करीब 3 लाख रुपये है|
5 लाख का Goyard टोटे बैग
बैग्स का बहुत शौक है| कैजुअल जिम लुक या एयरपोर्ट लुक के दौरान कई बार जाह्नवी इस टोटे बैग को कैरी करती नजर आ चुकी हैं। यह बैग स्पेशियस होने के साथ ही ईजी टू कैरी भी है। आपको बता दें कि यह बैग Goyard Saint Louis कंपनी का है जिसकी कीमत 7 हजार 855 डॉलर यानी करीब 5 लाख 56 हजार रुपये है।
10 लाख का Hermès बैग
सिर्फ करीना कपूर और सोनम कपूर आहूजा ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री की debutant जाह्नवी कपूर के पास भी है दुनिया का सबसे महंगा लग्जरी बैग Hermès। जाह्नवी को अपने रेड और ब्लू कलर के Hermès ब्लू बर्किन बैग से काफी प्यार है और वह कई मौकों पर इस बैग के साथ नजर आ चुकी हैं| इसकी कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 10 लाख 65 हजार रुपये है|
साढ़े 5 लाख का Chanel स्लिंग बैग
जिम या एयरपोर्ट लुक के लिए भले ही आप बड़े बैग्स कैरी कर लें लेकिन कैजुअल आउटिंग और पार्टीज के लिए तो स्लिंग बैग इन दिनों must have की तरह हो गया है। जाह्नवी दुनिया भर में लग्जरी बैग्स के लिए मशहूर Chanel का स्लिंग बैग यूज करती हैं और उनके पास इस ब्रैंड का एक ही नहीं बल्कि कई स्लिंग बैग है। Chanel के एक क्लासिक स्लिंग बैग की कीमत 7 हजार 900 डॉलर यानी करीब 5 लाख 62 हजार रुपये है।
2 लाख का Fendi स्ट्रैप बैग
20 साल की जाह्नवी कपूर अपने मोनोक्रोम एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए अक्सर Fendi के स्ट्रैप बैग में नजर आती हैं और इस एक बैग की कीमत 1 लाख 83 हजार रुपये है।

No comments:

Post a Comment

Pages