जावा ने की अपनी तीन बाइक भारत में लॉन्च, जाने कितनी है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

जावा ने की अपनी तीन बाइक भारत में लॉन्च, जाने कितनी है कीमत

जावा मोटरसाइकिल ब्रांड ने भारत में तीन दमदार बाइक लॉन्च की हैं. कंपनी ने नई जावा, जावा 42 और जावा परक लॉन्च की हैं

नई जावा की कीमत 1,64,000 रुपये है. जबकि जावा 42 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,55,000 रुपये है. जावा Perak की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये होगी. नई जावा और Jawa 42 में 293CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि BS6 के मानकों को पूरा करता है. Jawa मोटरसाइकिल जावा ब्लैक, जावा मरून और जावा ग्रे इन तीन कलर में मिलेगी. वहीं, Jawa 42 छह कलर में मिलेगी. जावा बाइक में राउंडेड हेडलाइट, घुमावदार टैंक और फ्लैट सीट दी गई है. Jawa मोटरसाइकिल में फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS यूनिट दी गई है.
जावा ने 1996 में भारत में अपना कामकाज बंद कर दिया था और अब 22 साल बाद भारत में अपना ब्रांड दोबारा उतारा है. 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय उप-महाद्वीप में जावा मोटरसाइकिल बनाने और उन्हें बेचने का ब्रांड लाइसेंस हासिल किया था. महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि जावा मोटरसाइकिल 2018 में भारत में दोबारा एंट्री करेंगी. जावा ने 1961 में भारतीय मार्केट में एंट्री की थी. उस समय जावा मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट दुनिया के 120 देशों में किया जाता था.

No comments:

Post a Comment

Pages