राजस्थान के दूसरे सत्र 'विकास दिलाएगा वोट' में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने शिरकत की.
जावड़ेकर से जब पूछा गया कि क्या इस बार बीजेपी विपक्ष में बैठने वाली है तो इस पर उन्होंने मिथक टूटने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जो यह परंपरा चली आ रही है, इस बार पूरी तरह खत्म हो जाएगी.इस बार सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं हो पाएगा, इस सवाल पर प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब देते हुए कहा कि 2014 के बाद देश की राजनीति बदल गई है. बीजेपी ने लगातार देशभर में चुनाव जीते हैं और कांग्रेस ने हार का मुंह देखा है और वह महज 4 राज्यों में सिमटकर रह गई है. जावड़ेकर ने कहा कि जो गरीब कांग्रेस का वोट बैंक समझा जाता था, वह अब मोदी जी के साथ आ गया है.
गिनाए वसुंधरा राजे के काम
केंद्र में मोदी सरकार की कामयाबी से देश की राजनीति में परिवर्तन के साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कामकाज का भी जमकर बखान किया.
एक राज्य में इतनी योजनाओं को लाभकारी होते मैंने नहीं देखे. भामाशाह योजना का भरपूर फायदा जनता को मिला है. बच्चियों को आर्थिक मदद दी गई है. पढ़ाई से शादी तक की व्यवस्था सरकार ने की है. 40 लाख लोगों को गैस चूल्हे मिले हैं और 13 लाख लोगों को पीएम आवास और 7 लाख लोगों को सीएम आवास मिले हैं. जबकि 50 लाख महिलाओं को 100 रुपये में मोबाइल मिले हैं. 28 लाख किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया गया है.
जावड़ेकर ने जब इतने काम गिनाए तो उनसे पूछा गया कि इतना कुछ करने के बाद भी जनता और कार्यकर्ताओं में नाराजगी क्यों हैं. इस पर प्रकाश जावड़ेकर ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी नारे का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी ने जितना काम किया है, उसका उतना प्रचार नहीं हो पाया है, लेकिन काम ज्यादा बोलता है. जावड़ेकर ने कहा कि जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है, वे खुद प्रचार कर रहे हैं.

No comments:
Post a Comment