तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की अपनी 10 उम्मीदवारों की लिस्ट - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 14, 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की अपनी 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। 


पहली लिस्ट में कांग्रेस के प्रदेश मुखिया एन उत्तम कुमार रेड्डी को हुजुरनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। आज जारी की गई सीट में सी प्रताप रेड्डी को जुबिली हिल्स से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस के मुख्य चुनाव कमिश्नर मुकुल वासनिक ने आज 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रमेश राठौड़, जजाला सुरेंद्र, लक्ष्मण कुमार, केके महेंद्र रेड्डी, किचन्नगिरी लक्ष्मा रेड्डी, श्रवण दसोजू, विष्णुवर्धन रेड्डी, सी प्रताप रेड्डी, जीवी रमन रेड्डी उपेंद्र रेड्डी को टिकट दिया गया है। उम्मीदवारों की लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने की थी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता शामिल थे।
तेलंगाना में कांग्रेस और तेलगु देशम पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन रजिसस तरह से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की घई थी, उसके बाद इसको लेकर असंतोष खुलकर सामने आ गया है। जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है उनके समर्थकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव होना है। इस बार कांग्रेस, टीडीपी, भाकपा और टीजेएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के लिए 25 सीटें छोड़ने का फैसला लिया है। जिसमे से 14 सीटें टीडीपी को दी गई है, 8 सीटें टीजेएस, 3 सीटें भाकपा को दी गई हैं। टीडीपी ने भी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Pages