बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को कांग्रेस ने एक दिन के अंदर ही टिकट दिया - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 16, 2018

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को कांग्रेस ने एक दिन के अंदर ही टिकट दिया

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने आखिरकार पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली बैठक में 152 प्रत्याशियों के नामों के ऐलान पर सहमति बनी.

सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. सरदारपुरा से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उम्मीदवार हैं. जबकि सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है. बुधवार को ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को कांग्रेस ने देवली उनियारा से टिकट दे दिया.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 2 विधायकों के टिकट काट लिए गए हैं. झाड़ोल से हीरालाल दरांगी और टोडाभीम से घनश्याम मेहर को टिकट नहीं दिया गया है. दरांगी की जगह झाड़ोल से सुनील बजात जबकि टोडाभीम से पृथ्वीराज मीणा को टिकट दिया गया है. प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए बाक़ी बचे 48 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी पार्टी शुक्रवार तक कर सकती है.
लिस्ट तैयार करना कांग्रेस के लिए मुश्किल चुनौती थी. सुबह से ही प्रत्याशियों के नाम को लेकर बैठकों का लगातार दौर चल रहा था.

No comments:

Post a Comment

Pages