महाराष्ट्र के सेना के आर्म्स डिपो में हुए बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 20, 2018

महाराष्ट्र के सेना के आर्म्स डिपो में हुए बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के फूलगांव में सेना के आर्म्स डिपो में बड़ा धमाका हुआ. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.  कई लोगों के घायल हो गए है.
फाइरिंग रेंज में किसी पुराने विस्फोटक को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान ये फट गया, जिससे धमाका हुआ. जब धमाका हुआ तो सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले करीब 40 लोग यहां मौजूद थे.
महाराष्‍ट्र पुलिस ने अभी तक चार लोगों की पुष्टि की है, इसमें तीन गांववाले भी शामिल हैं, जबकि एक फैक्‍ट्री में काम करने वाला कामगार है.
फिलहाल विस्फोटक पर केमिकल डालकर उसे कोल्ड स्टेटस पर रखने की कोशिश की जा रही है. बचाव दल से जुड़े लोग घायलों की मदद के लिए जुटे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages