छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग शुरू - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 20, 2018

छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग शुरू

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज शुरू है. 

इस चरण में अजीत जोगी, युद्धवीर सिंह जूदेव, रेणु जोगी, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, 9 मंत्रियों समेत 1079 उम्मीदवारों का फैसला होना है. कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर मैदान में है.अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दूसरे चरण में जिन 72 सीटों पर मतदान होंगे, उनमें से एक सीट बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से वोटिंग शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. ये मतदान केन्द्र संख्या 76 आमामोरा और 77 मोढ़ हैं. सुरक्षा कारणों से ये व्यवस्था की गई है. बाकी स​भी केन्द्रों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हो रहे हैं.


No comments:

Post a Comment

Pages