शराबी बाप अपनी बीवी को पीट रहा था,नाबालिग बेटों ने बाप को पीट-पीटकर मार डाला - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 20, 2018

शराबी बाप अपनी बीवी को पीट रहा था,नाबालिग बेटों ने बाप को पीट-पीटकर मार डाला

पंजाब के यमुनानगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाबालिग बेटों ने ही अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. मामला यहां के हवेली गांव का है, जहां नशे में धुत पिता ने जब अपनी पत्नी की पिटाई की तो गुस्से में बेटों ने ही पिता का कत्ल कर दिया |
रविवार देर रात रणबीर सिंह जो कि पेश से मिस्त्री है शराब पीकर अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह बहस शुरू कर दी. बाद में बहस हाथापाई में बदल गई और उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया |
बेटों के हमले के बावजूद पिता अपने पत्नी की पिटाई करता रहा. इस बीच बेटों ने डंडे से रणबीर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका खून बहना शुरू हो गया. पिता जो जख्मी हालत में देखकर बेटे घबरा गए और मौके पर भाग खड़े हुए. उधर घायल रणबीर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.आरोपियों की उम्र 17 साल से कम है जिनमें एक आईटीआई कर रहा और दूसरा दसवीं कक्षा का छात्र है |

No comments:

Post a Comment

Pages