महाराष्ट्र के वर्धा में सेना के हथियार डिपो में हुआ धमाका, 4 लोगों की मौत 6 लोग घायल - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 20, 2018

महाराष्ट्र के वर्धा में सेना के हथियार डिपो में हुआ धमाका, 4 लोगों की मौत 6 लोग घायल

महाराष्ट्र के वर्धा में सेना के हथियार डिपो में जबरदस्त धमाके की खबर है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं |
धमाका मंगलवार सुबह सेंट्रल एम्युनिशन डिपो (सीएडी) में हुआ जो वर्धा के सोनेगांव अंबाजी गांव में स्थित है |
धमाके वाली जगह पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. हथियार डिपो में धमाका होने के कारण जानमाल की भारी क्षति की आशंका है, इसलिए आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है. पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. सूत्रों ने बताया कि आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है और घायलों को अस्पताल पुहंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. |
वर्धा जिले के पुलगांव डिपो में खमरिया हथियार डिपो के स्टाफ पुराने और बेकार विस्फोटकों को हटा रहे थे. इसी दौरान धमाका हो गया. वर्धा के जिलाधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि धमाका सीएडी के बाहर हुआ है इसलिए आग ज्यादा फैलने की आशंका नहीं है. आपदा प्रबंधन टीम को काम पर लगा दिया गया है और जख्मी लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा फायरिंग रेंज में यह घटना हुई. जबलपुर खमरिया हथियार डिपो के स्टाफ बेकार विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए बम डिस्पोजल रेंज में बुलाए गए थे. उनके काम के दौरान सुबह 8 बजे धमाका हो गया. अब तक 4 लोगों की मौत के अलावा आसपास के कई गांवों में अफरा-तफरी का माहौल है.
हथियार डिपो के आला अधिकारियों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है |

No comments:

Post a Comment

Pages