दिल्‍ली में प्रदूषण से बचाने के लिए मेट्रो ने किया फैसला, मेट्रो ने अपने नेटवर्क में जोड़ी 21 अतिरिक्‍त ट्रेन - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 01, 2018

दिल्‍ली में प्रदूषण से बचाने के लिए मेट्रो ने किया फैसला, मेट्रो ने अपने नेटवर्क में जोड़ी 21 अतिरिक्‍त ट्रेन

दिल्‍ली में खराब होती हवा की गुणवत्‍ता और प्रदूषण से लोगों को राहत देने के लिए दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है.

मेट्रो ने अपने नेटवर्क में 21 अतिरिक्‍त ट्रेनों को जोड़ा है. जिससे मेट्रो रेल के रोजाना 812 फेरे बढ़ेंगे. ऐसे में स्‍मॉग और धूल से बचने के लिए ज्‍यादा संख्‍या में लोग सड़क छोड़कर मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
इसमें 14 वे ट्रेन भी शामिल हैं जो त्रिलोकपुरी-संजय लेक से शिव विहार के लिए चलेंगी. यह लाइन जनता के लिए खाेली जा रही है. डीएमआरसी की ओर से बताया गया कि इन अतिरिक्‍त फेरों के साथ पहली बार होगा कि डीएमआरसी की ट्रेनें 4831 फेरे एक दिन में लगाएंगी.

No comments:

Post a Comment

Pages