महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट की तुलना में कम महत्व दिया जाता है| यह बात भारत के साथ-साथ दूसरे देशों पर भी लागू होती है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा ले रही है| टीम इस समय अपने प्रारंभिक दोनों मैच जीत चुकी है. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी और अगले मुकाबले में प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित किया| पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम की अनुभवी ओपनर मिताली राज ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया| पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के दौरान मिताली राज ने सात चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई| सबसे अहम बात यह है कि इस पारी के दौरान मिताली भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. 35 वर्षीय मिताली इस समय टी20 इंटरनेशनल में भारतीय पुरुष टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा रन बना चुकी हैं|
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप के मैच से पहले मिताली राज के खाते में 2176 रन थे| पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मैच में 56 रन बनाते हुए मिताली ने टी20 इंटरनेशनल में अपने रनों की संख्या को 2232 रन तक पहुंचा दिया| 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मिताली ने यह रन 37.20 के औसत से बनाए हैं|
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप के मैच से पहले मिताली राज के खाते में 2176 रन थे| पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मैच में 56 रन बनाते हुए मिताली ने टी20 इंटरनेशनल में अपने रनों की संख्या को 2232 रन तक पहुंचा दिया| 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मिताली ने यह रन 37.20 के औसत से बनाए हैं|

No comments:
Post a Comment