रवींद्र जडेजा ने शतक जमाकर सौराष्‍ट्र को बढ़त दिलाई - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 14, 2018

रवींद्र जडेजा ने शतक जमाकर सौराष्‍ट्र को बढ़त दिलाई

रवींद्र जडेजा ने अपने घरेलू मैदान एससीए स्टेडियम के साथ वर्षों से चला रहा लगाव बरकरार रखते हुए यहां शतक जड़ा|


सौराष्ट्र की टीम को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप 'ए' मैच में पहली पारी में मजबूत बढ़त दिलाई|रणजी ट्रॉफी में तीन तिहरे शतक जड़ चुके अभी 178 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी इस जांबाज पारी और कमलेश मकवाना (62) के साथ उनकी आठवें विकेट के लिये 171 रन की साझेदारी के दम पर सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 344 रन बनाए हैं और उसे 144 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है|
रेलवे की टीम अपनी पहली पारी में 200 रन पर आउट हो गयी थी. जडेजा की यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि सौराष्ट्र चार विकेट पर 32 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे दिन सुबह 33 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई| उन्होंने अब तक 326 गेंदों का सामना करके 16 चौके और चार छक्के लगाये हैं. यह उनका प्रथम श्रेणी में दसवां और रणजी ट्राफी में 8वां शतक है|
सौराष्ट्र ने कप्तान जयदेव शाह (25), अर्पित बासवदा (12) और प्रेरक मांकड़ (28) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे लेकिन जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और उन्हें मकवाना का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 163 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया|

No comments:

Post a Comment

Pages