महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने किया खुलासा,मिताली राज वर्ल्ड टी-20 के बीच लेने वाली थी संन्यास - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 29, 2018

महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने किया खुलासा,मिताली राज वर्ल्ड टी-20 के बीच लेने वाली थी संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने स्वीकार किया कि उनके सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ तनावपूर्ण संबंध है| 

विश्व टी20 सेमीफाइनल में उन्हें बाहर करना पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा था| पोवार बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और महाप्रबंधक सबा करीम से मिले। इससे एक दिन पहले मिताली ने उन पर पक्षपात का आरोप लगाया था। पोवार ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बोर्ड के दोनों अधिकारियों से मुलाकात की|
भारतीय महिला टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी ने जोहरी और करीम को भेजे गये कड़े ईमेल में पोवार पर आरोप लगाया था कि उन्हें वेस्टइंडीज में खेले गये विश्व टी20 के दौरान पोवार ने अपमानित किया था तथा टीम से बाहर किए जाने पर वह रो पड़ी थीं|
बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा रमेश ने स्वीकार किया कि मिताली के साथ उनके पेशेवर रिश्ते तनावपूर्ण है क्योंकि उन्हें हमेशा लगा कि वह अलग रहने वाली खिलाड़ी है और उसे संभालना मुश्किल बहुत है|

No comments:

Post a Comment

Pages