नमो ऐप को इंस्टॉल कर पाए पीएम मोदी से मिलने का मौका - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 29, 2018

नमो ऐप को इंस्टॉल कर पाए पीएम मोदी से मिलने का मौका

अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आमने-सामने मिलना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो  ऐसा मुमकिन है| 

आपको मात्र 5 रुपये खर्च करने होंगे| इस डोनेशन के बाद आपको नमो टीशर्ट और कॉफी मग भी दिया जाएगा|
नमो ऐप पर देना होगा डोनेशन
प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत नरेंद्र मोदी ऐप पर जाकर के लोगों को भाजपा को डोनेशन देना होगा| यह डोनेशन की राशि 5 रुपये से शुरू होगी और अधिकतम 1000 रुपये देने होंगे|इसके लिए ऐप में डोनेशन करने का फीचर अलग से जोड़ा गया है|जेनरेट होगा रेफरल कोड
इस ऐप पर पार्टी फंड के डोनेशन देने के बाद एक रेफरल कोड जेनरेट होगा। इस कोड को व्हाट्सऐप, ई-मेल या फिर एसएमएस से 100 लोगों को भेजना होगा| अगर इन 100 लोगों ने रेफरल कोड का यूज करते हुए संबंधित ऐप की मदद से डोनेशन किया| तो आपको पीएम मोदी से मिलने का मौका मिल सकता है|
टीशर्ट और कॉफी मग ऐसे मिलेगीभाजपा की ओर से कहा गया कि अगर डोनेशन के बाद रेफरल कोड का 10 लोग भी प्रयोग करते है, तब आपको मुफ्त में नमो टी-शर्ट और कॉफी मग मिल सकता है| पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री से बहुत कम लोग मिल पाते हैं| इस नए प्रयोग का मकसद आम लोगों की प्रधानमंत्री से संवाद बढ़ाने का है। पीएम ज्यादा से ज्यादा आम लोगों से मिल सकें, इसलिए ऐसा किया जा रहा है|
ऐसे करें नमो ऐप को इंस्टॉल
मोबाइल फोन में नमो ऐप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस प्ले स्टोऱ से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है| ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा| जिसके बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आसानी से लॉगिन कर सकते हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages