अमृतसर में कंपनी बाग में बम की खबर सुन कंपनी बाग को करवा खाली - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 29, 2018

अमृतसर में कंपनी बाग में बम की खबर सुन कंपनी बाग को करवा खाली

पंजाब के अमृतसर में कंपनी बाग में बम की खबर मिलने से सनसनी फैल गई है. इसके बाद सुबह पंजाब पुलिस ने कंपनी बाग को खाली करवा दिया.

पुलिस ने काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया अौर बम का पता लगाने की कोशिश की. सर्च ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिर भी एहतियात के तौर पर कंपनी बाग के चारो ओर सुरक्षा कड़ी है. पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. हाल में पंजाब के अमृतसर में निरंकारी समागम में बम ब्‍लास्‍ट हुआ था. दो युवकों ने समागम में हैंड ग्रेनेड फेंककर हमला किया था.

No comments:

Post a Comment

Pages