नीट परीक्षा को लेकर काफी दिनों से चल रहा विवाद आखिरकार आज बंद हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब 25 साल या उससे अधिक उम्र के छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छात्र-छात्राओं की आयु सीमा सीबीएसई की ओर से कराई जाने वाली परीक्षा के आधार पर ही तय किया जाएगा. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नीट का फॉर्म एक हफ्ते और बढ़ाने का भी आदेश दिया, जिससे कोर्ट के फैसले का फायदा छात्रों को मिल सके.
सीबीएसई ने नीट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 साल अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की थी. इसके अलावा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद छात्र-छात्राओं ने चैन की सांस ली है.
सीबीएसई ने नीट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 साल अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की थी. इसके अलावा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद छात्र-छात्राओं ने चैन की सांस ली है.

No comments:
Post a Comment