न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर को लगता है कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज में ढेरों रन बनेंगे।
न्यूजीलैंड के मैदान और विकेट इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। अब 23 जनवरी से शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत फिर न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज का भी आयोजन होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट खेलकर आएगी जहां की परिस्थिति न्यूजीलैंड से मिलती जुलती हैं। अगर वह यहां भी रन बनाएंगे तो बेशक क्रिकेट सीरीज बेहद ही रोमांचक होगी। दूसरी ओर ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने कहा कि विराट कोहली और दूसरे भारतीय बल्लेबाज काफी रन बना रहे हैं लेकिन उन्होंने चार वर्ष से न्यूजीलैंड का दौरा नहीं किया है। उन्होंने इस दौरान ज्यादातर देशों में क्रिकेट खेला है और रन भी बनाए हैं।

No comments:
Post a Comment