दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के छात्रों ने बनाया स्मार्ट हेलमेट - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 13, 2018

दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के छात्रों ने बनाया स्मार्ट हेलमेट

यातायात नियमों के तहत बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य है, लेकिन तमाम लोग इसकी अनदेखी करते हैं। जरा यह कल्पना करके देखिए कि अगर बिना हेलमेट पहने आपकी बाइक एक इंच भी हिलने से इन्कार कर दे तो! यह अब कल्पना भर नहीं है बल्कि हकीकत बन चुकी है।

हेलमेट में लगे सेंसर बाइक के की-इग्नीशन को सिग्नल देंगे जिसके इशारे पर गाड़ी आगे बढ़ेगी। बाइक के मॉड्यूल को हेलमेट के मॉड्यूल से जोड़कर यह स्मार्ट हेलमेट बनाया गया है। इस हेलमेट को बनाने में दोनों छात्रों को एक साल का समय लगा। इस शोध कार्य के अंतर्गत उन्होंने हेलमेट के अंदर ऐसे टैब व सेंसर लगाए हैं जो ट्रांसमीटर के जरिए इग्नीशन को संदेश भेजने का काम करते हैं। बाइक को माइक्रो कंट्रोलर से जोड़ा गया है जो वाहन चालक के हेलमेट लगाने पर काम करना शुरू कर देता है। छात्रों की इस खोज को आइआइटी ने चुना है। आइआइटी टेककृति में स्मार्ट हेलमेट ने देशभर से आए छात्र-छात्राओं के अनुसंधानों को पीछे छोड़ते हुए टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई।
स्मार्ट हेलमेट शराब पीकर बाइक चलाने वालों को भी रोकेगा। हेलमेट में एल्कोहल सेंसर लगा है जो 250 से 300 यूनिट एल्कोहल से ऊपर सेवन करने पर बाइक को स्टार्ट होने से रोक देता है। इसके अलावा इसमें एक एक्सीडेंट केयर मॉड्यूल भी लगाया गया है जो दुर्घटना के दौरान परिजन, पुलिस व एंबुलेंस को संदेश भेजता है। इस मॉड्यूल में एक्सलरो मीटर सेंसर लगा है जो ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीपीएस) सिस्टम के तहत काम करता है।स्मार्ट हेलमेट बनाने वाले रिषभ विश्वकर्मा व रंकित सिंह ने बताया कि इस खोज को पेटेंट करने के लिए दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। आइआइटी से इसका पेटेंट कराएंगे। इसकी स्वीकृति मिल गई है।
ढाई हजार रुपये की कीमत में मिलेगा हेलमेट
रिषभ विश्वकर्मा ने बताया कि स्मार्ट हेलमेट बनाने में पांच हजार रुपये का खर्च आया है, क्योंकि मॉड्यूल, सिम व प्रोग्रामिंग के लिए तीन से चार माइक्रो कंट्रोलर खरीदे गए। अब इंटीग्रेटेड सिम आने लगा है, वहीं मॉडीफाई करके एक माइक्रो कंट्रोलर में इसे बनाया जा सकता है। उपभोक्ता के हाथ तक पहुंचने में इसका खर्च ढाई हजार रुपये आएगा जो कि एक सामान्य अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट का होता है।

No comments:

Post a Comment

Pages