दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए केवल सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों का हो प्रयोग - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 13, 2018

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए केवल सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों का हो प्रयोग

पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण और रोकथाम प्राधिकरण (EPCA) ने सीपीसीबी के नेतृत्व में काम करने वाले टास्क फोर्स से कहा है कि दिल्ली में केवल सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियां बैन कर देनी चाहिए.

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में केवल सीएनजी गाड़ियां ही इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. EPCA ने ये सुझाव दीवाली के बाद लगातार खराब हो रही हवा की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए दिया है. एक अंग्रेज़ी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक EPCA ने टास्क फोर्स से उनके इस सुझाव पर विचार करने के लिए कहा है और ये भी कहा कि अगर ज़रूरत पड़े तो इनको एनसीआर में अगले कुछ दिनों में लागू करने के बारे में सोचा जाए. EPCA ने ये सुझाव दीवाली के बाद लगातार खराब हो रही हवा की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए दिया है. एक अंग्रेज़ी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक EPCA ने टास्क फोर्स से उनके इस सुझाव पर विचार करने के लिए कहा है और ये भी कहा कि अगर ज़रूरत पड़े तो इनको एनसीआर में अगले कुछ दिनों में लागू करने के बारे में सोचा जाए.

रिपोर्ट ते मुताबिक EPCA के चेयरपर्सन भूरे लाल ने NCR अथॉरिटी को एक पत्र लिखकर कहा कि इस मामले पर बातचीत के बाद और एयर क्वालिटी को दोबारा जांचने के बाद बुधवार को बताएंगे कि प्रदूषण को कम करने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते है. उन्होंने पत्र में ये भी कहा है कि हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है. प्रदूषण से बचने के लिए अब हमारे शायद यही कुछ रास्ते बचे हैं जिन्हें हम लागू कर सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को टास्क फोर्स ने एनसीआर में निर्माण कार्य पर लगी रोक हटा दी थी. इसके साथ ही ट्रकों को भी दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दे दी थी. दरअसल EPCA के निर्देश के बाद इन ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था. इससे पहले मंगलवार को टास्क फोर्स ने एनसीआर में निर्माण कार्य पर लगी रोक हटा दी थी. इसके साथ ही ट्रकों को भी दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दे दी थी. दरअसल EPCA के निर्देश के बाद इन ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था.
ईपीसीए ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर 12 तारीख तक रोक लगा रखी थी. नोएडा से सटे कालिंदी कुंज, गाजीपुर बॉर्डर, नोएडा के सेक्टर 11 से सटे चिल्ला गांव और डीएनडी फ्लाई ओवर से दिल्ली जाने वाली मालवाहक डीजल गाड़ियां बॉर्डर पर ही रोक दी जा रही थीं. ईपीसीए ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर 12 तारीख तक रोक लगा रखी थी. नोएडा से सटे कालिंदी कुंज, गाजीपुर बॉर्डर, नोएडा के सेक्टर 11 से सटे चिल्ला गांव और डीएनडी फ्लाई ओवर से दिल्ली जाने वाली मालवाहक डीजल गाड़ियां बॉर्डर पर ही रोक दी जा रही थीं.

No comments:

Post a Comment

Pages