आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट बनी दुनिया में नंबर वन कंपनी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट बनी दुनिया में नंबर वन कंपनी

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को बड़ा झटका लगा है. माइक्रोसॉफ्ट ने एपल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर-1 का स्थान हासिल किया है

8 साल में पहली बार माइक्रोसॉफ्ट ने मार्केट कैप वैल्यू के मामले में एपल को पीछे छोड़ा है. कुछ समय के लिए माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 812.9 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि एपल का मार्केट कैप 812.60 बिलियन डॉलर था. हालांकि ये कुछ समय के लिए ही रहा और फिर से एपल नंबर-1 बन गई है. जानते है ऐसा क्यों हुआ
सिर्फ कुछ समय के लिए माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी, लेकिन अब दोनों के बीच नंबर-1 की जंग तेज हो गई है. पहली बार 2010 में एपल ने माइक्रोसॉफ्ट से नंबर-1 का ताज छीन कर दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनी थी. एपल के निवेशक आईफोन की बिक्री से थोड़े चिंतित हैं, क्योंकि एपल के कुल रेवेन्यू का 60 फीसदी हिस्सा iPhone की बिक्री से आता है.
माइक्रोसॉफ्ट की बात करें तो हाल के कुछ साल में कंपनी के स्टॉक अच्छे चल रहे हैं. सत्य नडेला को 2014 में सीईओ बनाया गया था और तब से कंपनी बेहतर स्थिति में है.नडेला क्लाउड पर फोकस कर रहे हैं और कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदी ऐमेजॉन को पीछे छोड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक नडेला क्लाउड पर फोकस कर रहे हैं और कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदी ऐमेजॉन को पीछे छोड़ा है.
माइक्रोसॉफ्ट ने इसी साल मार्केट कैप के मामले में गूगल को पीछे छोड़ा और पिछले महीने ही कंपनी ने ऐमेजॉन को भी पीछे छोड़ दिया है और अब नजर एपल पर है.
माइक्रोसॉफ्ट की ज्यादातर कमाई विंडोज, सर्फेस और Xbox से होती है जो इनकी कुल कमाई का 36 फीसदी हैं. गूगल की बात करें तो कंपनी की 86 फीसदी कमाई विज्ञापन से होती है.

No comments:

Post a Comment

Pages