नेता से लेकर अभिनेता हर कोई फर्जी ट्विटर अकाउंट से परेशान रहते हैं. फर्जी ट्विटर अकाउंट के शिकार हुए हैं.
पाकिस्तान दौरे को लेकर सिद्धू इन दिनों पहले से ही विपक्ष के निशाने पर हैं. ऐसे हालात में फर्जी अकाउंट से ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है.
फर्जी अकाउंट से किए गए ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फर्जी ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, करतारपुर कोरिडोर खोलने के अवसर पर पाकिस्तान सरकार ने मुझे आमंत्रित किया है. मैं प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख का आभारी हूं. पूरा सिख समुदाय पाकिस्तान का आभारी है. पाकिस्तान मेरा दूसरा घर है और मैं इस मौके पर निश्चित रूप से आऊंगा.
सिद्धू के फर्जी ट्वीट को चार हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया. इसके अलावा 29 हज़ार लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया. इतना ही नहीं पाकिस्तान के इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर फवाद अहमद चौधरी ने भी इस फर्जी ट्वीट को रीट्वीट कर दिया. इसके बाद तो ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.
सिद्धू के फर्जी ट्वीट को चार हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया. इसके अलावा 29 हज़ार लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया. इतना ही नहीं पाकिस्तान के इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर फवाद अहमद चौधरी ने भी इस फर्जी ट्वीट को रीट्वीट कर दिया. इसके बाद तो ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.

No comments:
Post a Comment