अमृतसर में निरंकारी भवन हमले पर बोले अमरिंदर सिंह, हमलावरों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 लाख का इनाम - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 19, 2018

अमृतसर में निरंकारी भवन हमले पर बोले अमरिंदर सिंह, हमलावरों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 लाख का इनाम

अमृतसर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। संत निरंकारी भवन में हुए इस ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पंजाब समेत राजधानी दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर में हाईअलर्ट है। 

एनआईए की एक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले में शामिल संदिग्धों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए 50 लाख के इनाम की घोषणा की है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि हमलावरों के बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा साथ ही उनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस हेल्प लाइन नं. 181 पर सूचना दी जा सकती है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह घटनास्थल का जायजा लेने आज गांव अदलीवाला जाएंगे। वह अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे।
इन सबके बीच अमृतसर के राजासांसी क्षेत्र के अदलीवाल गांव में रविवार को हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीरें सामने आई है। दरअसल आतंकी हमले के मामले में सीसीटीवी में हमलावरों की तस्‍वीरें कैद हो गई हैं। पुलिस ने ये तस्‍वीरें जारी की है। इसके साथ ही मामले की जांच तेज हो गई है। एनआइए ने भी जांच का मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को यहां निरंकारी भवन में चल रहे सत्‍संग पर ग्रेनेड फेंका गया था। इससे हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमले में पाकिस्‍तानी व कश्‍मीरी आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि तीन युवक सत्‍संग के दौरान वहां पहुंचे और ग्रेनेड फेंक दिया। यह मंच के पास फट गया।हमले में पाकिस्‍तानी व कश्‍मीरी आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि तीन युवक सत्‍संग के दौरान वहां पहुंचे और ग्रेनेड फेंक दिया। यह मंच के पास फट गया। पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा कि हम इसे आतंकी हमला मान रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages